Tuesday, February 21, 2012

मिलने को बेताब रही युवाओं की भीड़


फारबिसगंज (अररिया) : वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से जब जिला पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे जाने लगे तो छात्र एवं युवाओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग अररिया के तेज तर्रार एसपी साहब को करीब से देखने एवं उनकी हाथ मिलाने को बेताब नजर आए। कई छात्र तो श्री लांडे के चरण स्पर्श कर उनके आर्शीवाद प्राप्त करने आतुर देखे गए। आलम यह था कि मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं जवानों को एसपी साहब को उनके वाहन तक ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि श्री लांडे युवाओं की इस आतुरता से नाराज नही हुए और सभी से हाथ मिलाते हुए विदा लिया।
वहीं विद्यालय के छात्रों व शिक्षक तथा अभिभावकों के बीच भी एसपी को ले चर्चा का दौर चलता रहा।

0 comments:

Post a Comment