अररिया : महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर है। नगर के रानीगंज बस स्टैंड(रहिका टोला ) स्थित शिव मंदिर को इस हेतु खूब सजाया गया है। यहां प्रात: सात बजे से सायंकाल पांच बजे तक श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक करने का समय निर्धारित किया गया है। जबकि रात दस बजे से दो बजे तक शिव विवाह का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजनकर्ता वेदप्रकाश पांडेय तथा शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में रीतेश राय, वार्ड आयुक्त, शिवनारायण भगत जी आदि प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment