बथनाहा (अररिया) : रविवार को नवाबगंज पंचायत के कन्या प्रा. वि. भोड़हर एवं पथराहा पंचायत के मेहता टोला में एसएसबी 24वीं बटालियन के द्वारा ग्रामीण समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। भोड़हर में करीब दो दर्जन से ज्यादा युवकों को सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में बहाली हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी। इस गोष्ठी में सेनानायक एकेसी सिंह ने युवकों को जाहां फौज में बहाली के गुर बताए वहीं तैयारी के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में हिस्सा लेने को भी प्रेरित किया।
सेनानायक ने फिजिकल फिटनेस की बारीकियां भी युवाओं को समझायी। वहीं उन्होंने युवकों से नशा के दुष्प्रभाव बताकर उससे दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर फुलकाहा कंपनी कंमाडर अजय सिंह यादव, ग्रामीण बीरेन्द्र पटेल, बिरेन्द्र साह, सरपंच नारायण प्र., पूर्व सैनिक मोहन मेहता, उज्जवल कु. यादव आदि लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment