अररिया : समकालीन अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने शनिवार की रात विभिन्न मामलों के 99 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपियों में 55 लोगों को जमानत पर रिहा कर दी गयी, जबकि 44 लोगों को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने 4 कुर्की जब्ती के मामले का भी निष्पादन किया है।
गिरफ्तारी में अररिया नगर थाना पुलिस ने 7, ताराबाड़ी 16, बैरगाछी 7, आरएस 4, जोकीहाट 9, महलगांव 4, पलासी 12, सिकटी 4, फारबिसगंज 8, सिमराहा 4, जोगबनी 2, बथनाहा 3, सोनामनी गोदाम 4, कुआड़ी 1, रानीगंज 6, बौसी 5, भरगामा 6, नरपतगंज 5, फुलकाहा 1, घुरना 1 तथा बसमतिया पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
0 comments:
Post a Comment