अररिया : आसाम के 17 मजदूरों को बंधक बनाने तथा महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के एक आरोपी भट्ठा के मुंशी शिवनंदन विश्वास उर्फ भोला को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही छापामारी अभियान चलाकर रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने आरोपी से आवश्यक पूछताछ की। एसपी के समक्ष मुंशी ने भट्ठा में मजदूरों के उपर हुई प्रताड़ना की विस्तृत जानकारी दी है। मुंशी ने स्वीकार किया कि घर में बंद कर रखे जाने वाले सभी मजदूर आसाम के हैं। उन्हें चार माह पूर्व ही काम पर लगाया गया था।
आरोपी से पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि मजदूरों के उपर हुई अत्याचार घोर अपराध है। ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment