अररिया: शराब पीकर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों की अब खैर नही। अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने ऐसे पुलिस कर्मियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को शराब पीकर ड्यूटी कर रहे मदनपुर ओपी में पदास्थापित एएसआई राम नारायण पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं ओपी प्रभारी रतन कुमार को ड्यूटी से गायब पाये जाने के आरोप में निलंबित किया है। इससे पहले भी रतन कुमार घुरना थाना में ड्यूटी से गायब पाये गये थे। उस समय भी एसपी ने श्री कुमार से कारण पूछते हुये निलंबित किया था।
निलंबन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपी श्री लांडे ने बताया कि एएसआई के बारे में पूर्व से हीं शराब में डूबे रहने की सुचना मिल रही थी। लेकिन शिवरात्री के मौके पर जब मेला का निरीक्षण के निकला तो उस समय भी वह शराब पीकर धूत्त था। उन्होंने बताया कि शराब पीकर ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment