बथनाहा (अररिया), : बथनाहा से पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर नगर बनने वाली नयी रेल लाइन पर रेल परिचालन वर्ष 2014 तक शुरू हो जायेगी। साथ ही बथनाहा रेलवे स्टेशन को कटिहार जंक्शन के माडल पर विकसित किया जायेगा। उपरोक्त बातें सोमवार को बथनाहा रेल स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण उपरांत कटिहार रेल मंडल के डीआरएम बी पाटिल ने कही।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जोगबनी से पटना तथा जोगबनी से मनिहारी तक शीघ्र ही पैसेंजर ट्रेन परिचालन शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि बथनाहा से विराटनगर के बीच 248 करोड़ की लागत से कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दरम्यान डीआरएम के साथ चल रहे इरकान के अधिकारियों एवं रेल अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर उनके साथ डीएन-02 चंद्रिका प्रसाद, एईएन बी वर्मा व कुमार जितेन्द्र सिंह तथा जीआरपी के अधिकारी गण उपस्थित थे। इस दरम्यान बथनाहा स्टेशन रेल संघर्ष समिति के द्वारा डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें यात्री शेड, एप्रोच शेड एवं अन्य यात्री सुविधाओं को शीघ्र बहाल किए जाने की मांग की गयी।
0 comments:
Post a Comment