Tuesday, February 21, 2012

रोमांचक फाइनल में रेणुग्राम ने जीता सहारा क्रिकेट कप


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मधुलता गावं में सहारा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को रेणु ग्राम हिगंना ने 6 रन से वाईसीसी मधुलता को हराया। रेणुग्राम हिंगना के कप्तान फंटु ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाये। इसमें अभिजित ने 13 गेंदों में 35 रन, बलराम 28 गेंदों पर 34 रन, तथा फंटु ने 17 गेंद पर 10 रनों का योगदान किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईसीसी मधुलता टीम के कप्तान जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पूरे बीस ओवर खेलने पर चार विकेट खोकर मात्र 153 रन ही बना पायी। मैच बेहद रोमांचक रहा। आखिरी ओवरों में दर्शकों के बीच मैच के निर्णय को ले असमंजस की स्थिति साफ दिखायी दी।
मैन आफ द मैच का अवार्ड तथा टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड अब्दुल को प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के हाथों दिया गया। वहीं विजेता टीम के कप्तान व रेणु जीके पौत्र फंटु को उनके पिता सह फारबिसगंज के विधायक पदम पराग राय वेणु के हाथों पुरस्कार दिया गया। अब्दुल ने शानदार 55 गेंद पर 76 रन बनाये जबकि महेन्द्र कुमार ने 22 रन तथा राना ने 20 रनों की पारी खेली। आयोजक कर्ता जितेन्द्र कुमार, अंपायर राहुल कुमार, अमित कुमार, कमेंटेटर कृष्णा कुमार, विनय मिश्रा, स्कोर धंजय भारती को भी उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुखिया अनुराधा देवी, सरपंच ललिता देवी, विन्देश्वर, मनी सिंह, अप्पु कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment