Tuesday, February 21, 2012

फैल रहा खसरे का प्रकोप


भरगामा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खसरे का प्रकोप एक बार फिर फैलता जा रहा है। डेढ़ दर्जन गांवों में खसरे का संक्रमण बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक चौहान टोला पैकपार, मिलीक टोला खजुरी, सुंदरपट्टी, मंगलवार चरैया आदि गांवों में खसरे का संक्रमण तेज है। इस संक्रमण में से पीड़ितों में ज्यादा संख्या छोटे बच्चों की है।

0 comments:

Post a Comment