बथनाहा: बथनाहा के कोशी कालोनी स्थित शिव मंदिर में महा शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ की समाप्ति उपरांत सोमवार को अखंड अष्टयाम एवं संकीर्तन शुरू किया गया। इस अवसर पर हवन पूजन में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने भाग लिया। शिव पूजन समिति के विश्वनाथ प्रसाद, विनोद माडव, राजकुमार ठाकुर, ओम प्रकाश आदि ने बताया कि मंगलवार को जलाभिषेक एवं रात्रि पूजा उपरांत संकीर्तन अष्टयाम एवं हवन पूजा का विसर्जन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment