Sunday, February 20, 2011

शादी का झांसा दे किया यौन शोषण


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म के दो मामले प्रकाश में आये हैं। जहां एक पीड़िता पांच माह की कुंवारी मां बन गयी है। पंचायत का निर्णय नहीं मानने के कारण मामला थाना तक पहुंचा। नामजद प्राथमिकी के बाद पुलिस ने पीड़िता को शनिवार की देर संध्या मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के पूर्व औराही टोला धमदाहा में
शादी का प्रलोभन देकर तोहीद की पुत्री के साथ गांव के ही युवक नासिम ने लगातार दुष्कर्म किया। बात जब पंचायत तक पहुंची तो युवक ने पहले शादी के लिये रजामंदी दे दी। परंतु बाद में मुकर गया। पांच माह की गर्भ ठहरने के भी शादी नही किया तो पीड़िता ने सिमराहा थाना में मामला दर्ज करवाया। वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी टोला दियागंज में शौच के लिए गयी एक युवती के साथ गांव के ही एक अधेड़ ने शनिवार को दुष्कर्म किया।

0 comments:

Post a Comment