Sunday, February 20, 2011

सांसद व विधायक ने किया पथनिर्माण का शिलान्यास



पलासी/सिकटी(अररिया) : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह व सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रखंड के धर्मगंज चौक पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 34 किमी की लंबाई में बनने वाले विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। धर्मगंज से मालद्वार गोपालनगर होते बरहट चौक 5.2 किमी, धर्मगंज से बीड़ी चौक 6 किमी, बरदाहा से सालगुड़ी होते हुए कालू चौक 10 किमी एवं भपटिया से धर्मगंज होते हुए मेहरू चौक तक 11.85 किमी सड़क शामिल है।
धर्मगंज मेला के प्रांगण में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने आमजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के वायदे को पूरा करने आया हूं। उन्होंने कहा कि अररिया जिला को बाढ़ मुक्त करने हेतु संसद में संघर्ष कर परमान, नूना, बकरा, रतवा आदि नदियों में तटबंध निर्माण के लिए सात अरब की राशि स्वीकृत कराया हूं। जिसमें 15 फीट ऊंचा व 16 फीट चौड़ा बांध बनेगा।
सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि धर्मगंज की धरती ऐतिहासिक रही है। बचपन में बैलगाड़ी पर इस प्रसिद्ध मवेशी मेला को लोग देखने आते थे। उन्होंने बिजली को ले पलासी में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा देने की बात कही। विधायक ने धर्मगंज में उच्च विद्यालय खोलने की बात भी कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन वेदानंद राय ने किया।
सिकटी निसं के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के भपटिया सोमवारी चौक से धर्मगंज मेहरून चौक तक प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत शुक्रवार की शाम अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह स्थानीय विधायक आनंदी प्रसाद यादव, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर अररिया सांसद श्री सिंह ने कहा कि गांव गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment