Sunday, February 20, 2011

छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित

अररिया : बारह रबीअव्वल(बारह वफात) के मौके पर लड़कियों के स्कूल कुल्लीयातुस सालेहात अररिया में बच्चियों के दरम्यान नआत पाक और सीरते पाक को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नआत पाक में फारहा सनोवर प्रथम, कहकशां, अजमी शबनम, आशियाना, आदिबा और शाइस्ता ने द्वितीय एवं नाहिदा और शाहीन परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीरत क्विज में दरखशा खानम प्रथम, सुमैया कौसर द्वितीय एवं सबुही खातुन व नाहिदा अख्तर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के सचिव मो. मोहसिन, प्राचार्य इफ्फतहीना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सफल छात्राओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया।

0 comments:

Post a Comment