कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में सोमवार को आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में अररिया की टीम ने कुर्साकाटा को तीन विकेट से पराजित कर दिया।
डायमंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टी-20 मैच में कुर्साकांटा के कप्तान मृत्युजंय आनंद ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी अररिया की टीम ने 18.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अररिया टीम में मो. इमरान ने सर्वाधिक 80 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता।
इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग का दायित्व गुलाब सिंह एवं मो. शमशेर ने तथा स्कोरर की जिम्मेदारी कार्तिक व मोनू ने निभाई।
इससे पहले प्रमुख धनजीत सिंह व पूर्व मुखिया मुश्ताक अली ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर पंसस श्याम कुमार मंडल, प्रणव गुप्ता, मुन्ना सिंह, जोगी साह, राम कुमार गुप्ता, कृत्यानंद पासवान आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment