Tuesday, February 21, 2012

पोलियो चक्र का उद्घाटन

जोकीहाट (अररिया) : पोलियो उन्मूलन अभियान अंतर्गत 19-23 फरवरी तक चलने वाले चक्र का उद्घाटन रविवार को रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने किया। इस अवसर पर डा. आलम ने बताया कि पोलियों चक्र में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि पिछले चक्र में कई शिकायतें मिली थी। मौके पर डा.केके कश्यप, तहसीन, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment