फारबिसगंज (अररिया) : शिवरात्रि के महापर्व को लेकर सुंदरी मठ में सेवा शिविर का आयोजन किये जाने को लेकर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड अररिया जिला मुख्यालय दल एवं इंदिरा गाइड कंपनी को रविवार को फारबिसगंज स्थित द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय से जिला मुख्य आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र ने साइकिल सेवा रैली के रूप में हरी झंडी दिखाकर सुंदरी मठ के लिए रवाना किया। जिला संगठन आयुक्त वैद्यनाथ प्रसाद साह ने बताया कि दल नेता का दायित्व राशीद जुनैद एवं अक्षय कुमार को दिया गया है। वहीं इंदिरा स्काउट गाइड कंपनी का भार जुही कुमारी को सौंपा गया है। यह दल सोमवार से शुरू होने वाले जलाभिषेक में आगामी 23 फरवरी तक अपना योगदान करेगा। इन्हें सुंदरी मठ में भीड़ नियंत्रण करने, पूजा अर्चना में सहयोग, प्रसाद वितरण, प्राथमिक सहायता में सहयोग करने का जिम्मा सौंपा गया है।
0 comments:
Post a Comment