भरगामा (अररिया) : सरकारी राजस्व वाली हाट खजुरी में अतिक्रमण की समस्या अहम समस्या बनी हुई है। इस अवैध अतिक्रमण से मुक्ति को लेकर प्रतिनिधियों से लेकर हाट के अनुबंध धारक द्वारा भी कई बार आवेदन विभागीय अधिकारियों को दी गई, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस ओर एक भी कदम अबतक नही उठाया गया है। मालूम हो कि हाट की अपनी पर्याप्त जमीन थी किंतु आधे से अधिक की जमीन पर स्थानीय व्यवसायियों का अवैध कब्जा बना हुआ है। लिहाजा हाट सिमट कर सड़क पर आ गई है। खास बात यह है कि लगातार संकीर्ण हो रहे हाट के कारण एक तरह जहां अस्तित्व संकट में है वहीं सरकारी राजस्व की क्षति भी हो रही है।
0 comments:
Post a Comment