रानीगंज (अररिया) : भू-मापक तकनीक प्रशिक्षण योजना के तहत रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न चार विद्यालयों में डेढ़ माह चले प्रशिक्षण के उपरांत रविवार को बीएलडी उच्च वि. में उक्त प्रशिक्षुओं की परीक्षा आयोजित की गयी। उक्त परीक्षा में लगभग एक सौ परीक्षार्थियों ने अमानत की परीक्षा दी।
नगर मानव कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित इस अमानत प्रशिक्षण वीएलडी उच्च वि. रानीगंज, मध्य वि. कोशीशरण घरवन्घा, मध्य वि. ठेकपूरा एवं मध्य वि. शिवनगर दहेरिया में आरंभ किया गया। प्रशिक्षक सत्यानंद कुमार एवं सुनील कुमार से मिली जानकारी के अनुसार इस अमानत की प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित परीक्षा में सफल परीक्षार्थी अमानत का कार्य कर सकेंगे। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिसके उपरांत वे अंचल अमीन, कोशी प्रोजेक्ट आदि विभागों में जमीन पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इधर बेरोजगारी से जूझ रहे प्रशिक्षण लेने वाले अभियर्थियों में सुमित्रा देवी तथा रौनक प्रिया नामक दो महिलाएं भी अमानत का प्रशिक्षण ली है जो परीक्षा में सफल होने के पश्चात क्षेत्र में अमानत का कार्य करेगी। जिले में अमीन की कमी के कारण विभिन्न पंचायतों में सैकड़ों भूविवाद लंबित है। विभागीय स्तर पर यह प्रशिक्षण योजना सफल होती है तथा अमानत करने वालों की अच्छी संख्या तैयार होती है तो क्षेत्र में न सिर्फ भूमापन के द्वारा भू विवादों का निपटारा होगा बल्कि कई युवाओं का नये रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
0 comments:
Post a Comment