रानीगंज (अररिया) : रानीगंज विधान सभा के पूर्व विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव को महादलित विकास आयोग का सदस्य बनाए जाने पर रानीगंज भाजपा मंडल एवं महादलित प्रतिनिधियों में हर्ष है। प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह, नक्षत्र ऋषि, अचंभित ऋषि आदि का मानना है कि सरकार ने पूर्व मंत्री श्री राम को उक्त दायित्व देकर सबों का मान बढ़ाया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में राज कुमार साह, अशोक सिंह, पवन सिंह, राजो ऋषि, श्यामलाल ऋषि, भजन ऋषि, दीपू ऋषि आदि थे।
0 comments:
Post a Comment