Monday, February 20, 2012

पुल नहीं रहने से परेशानी

भरगामा (अररिया) : खजुरी मिलीक टोला के पास विलैनियां नदी पर पूल नहीं रहने से आवागमन में ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि नदी में सालों भर पानी का बहाव बना रहता है जबकि नदी पर न तो पूल है और न ही अन्य वैकल्पिक कोई व्यवस्था ही है। लिहाजा सालों भर नदी तैर कर गांव से बाहर निकलना और नदी तैर कर वापस गांव पहुंचना ग्रामीणों की विवशता बनी हुई है। ग्रामीण कमरूद्दीन, मो. हरीफ आदि ने बताया कि पूल निर्माण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन से भी कई बार की गई। बावजूद इसके स्थिति आज भी यथावत है। 

0 comments:

Post a Comment