Monday, February 20, 2012

मानव रहित समपार फाटक बनी समस्या


रेणुग्राम (अररिया) : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार-जोगबनी रेल खंड के रेलवे लाइन में अभी भी कई ऐसे स्थान है जहां मानव रहित समपार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मानव रहित समपार फाटक बड़ी समस्या बने हुए है।
सिमराहा स्टेशन से लेकर हल्दिया बिहार हाल्ट के बीच कई ऐसे जगह है जहां मुख्य ग्रामीण सड़क के रेलवे लाइन के आर-पार रहने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। सड़क के पार करने के क्रम में कब गाड़ी आ जाय और बड़ा हादसा हो जाय, इसका भय बना रहता है। हल्दिया बिहार हाल्ट के समीप में रेलवे का मानव युक्त समपार फाटक नही रहने से ग्रामीणों एवं रेल यात्रियों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है। वहीं हल्दिया बिहार हाल्ट के समीप में हटिया भी लगता है जिससे उक्त जगह काफी भीड़ भाड़ रहती है।
हल्दिया-बोकड़ा निवासी मो. मजहर आलम, अजहर आलम ने बताया कि वर्षो से इस समपार पर फाटक नही है न ही यहां कोई गेट मेन है। जिससे सदा खतरा बना रहता है। जबकि हाल्ट पर दर्जनों दुकानें है जहां हर वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है तथा आस पास के गांव के लोगों को कृषि कार्य के लिए रेलवे समपार पार करना पड़ता है।

0 comments:

Post a Comment