Monday, February 20, 2012

ग्यारह सदस्यीय जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का गठन

अररिया : लंबे समय के बाद ग्यारह सदस्यीय जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का गठन हो गया। जिला पदाधिकारी एम सरवणन की अध्यक्षता में बनी कमेटी में उपाध्यक्ष पद के लिए अजय सेन गुप्ता, सचिव फैसल अजीज, संयुक्त सचिव जयंत चंद्रा व मुजफ्फर इकबाल, जकीउल होदा कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा पांच कार्यकारिणी सदस्य भी बनाये गये हैं जिसमें संतोष जायसवाल, वलीउल होदा, वकार अहमद, रवि कुमार एवं जियाउल होदा के नाम शामिल हैं। सचिव मो. फैसल अजीत ने गुरूवार को अररिया स्थित जहीर मार्केट में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कमेटी गठन के बाद सरकार से ली जाने वाली संबद्धता की प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए फीस जमा कर अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन अररिया में किया जायेगा। प्रेसवार्ता में मो. साकिर, शफीउल होदा, मजहर कलीम आरजू, जियाउल होदा, मुख्तार आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment