Monday, February 20, 2012

प्रभार समस्या को ले तीन मदरसा में एमडीएम बंद


अररिया : यूं तो कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के प्रभार देने-लेने की समस्या के कारण मध्याहन भोजन योजना बंद है। लेकिन पलासी प्रखंड के तीन मदरसा में भी यही मामला चलता आ रहा है। पलासी प्रखंड अंतर्गत मदरसा फैयजे आन करोड़, मदरसा रहमानियां दिघली तथा मदरसा इस्लामियां श्यामपुर हाट में प्रधान मौलवी व एमडीएम प्रभारी की प्रभार समस्या से वहां के बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित है। इस संबंध में एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम ने बताया कि उक्त मदरसों में एमडीएम बंद है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment