फारबिसगंज (अररिया) : रविवार की शाम फुलवड़िया हाट के निकट स्थित रेल समपार संख्या केजे 64 का फाटक एक टेंपू की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे बाद में ठीक कर ट्रेनों का परिचालन स्वाभाविक रखा गया।
आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने बताया कि हालांकि टेंपू चालक ठोकर मार फाटक को क्षतिग्रस्त करने के बाद टेंपू लेकर फरार हो गया, लेकिन गेट मैन ने टेंपू की नंबर नोट कर लिया था। जिसके आधार पर आरपीएफ द्वारा पूर्णिया में एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है और टेंपू एवं चालक की तलाशी जारी है।
0 comments:
Post a Comment