फारबिसगंज (अररिया) : बिहार बाल मंच के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर सोमवार को द्विजदेनी स्कूल के अहाते में बच्चों ने पीपल का वृक्ष लगाया और पूर्व में लगाए गए पेड़ों की जमीन सफाई कर सिंचाई की। मौके पर उन्होंने शिव चलिसा का पाठ करते हुए यह दर्शाया कि मात्र वृक्षारोपण ही नही, बल्कि उनकी रक्षा और सेवा पर्यावरण के लिए आवश्यक है।
बाल मंच के सदस्यगण अभिनव, अंकित, मनीष, कुणाल और आयुष के नेतृत्व में वृक्षारोपण के उपरांत आयोजित गोष्ठी में पर्यावरण प्रेमी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि पीपल का पेड़ श्री हरि का साक्षात विग्रह होने के कारण भारतीय संस्कृति में सर्वदा पूज्य रहा है। कहा कि पीपल की जड़ से पत्ते-पत्ते में देवताओं का वास माना गया है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि भारतीय दर्शन में इसे ब्रह्मा विष्णु और महेश का रूप कहा गया है। जबकि गौतम बुद्ध ने भी इसी बोधि वृक्ष के नीचे ही ज्ञान प्राप्त किया था।
0 comments:
Post a Comment