Tuesday, February 21, 2012

शिवरात्रि पर उमड़ी शिवभक्तों की भीड़


अररिया/बसैटी/सिकटी/नरपतगंज (अररिया) : महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सोमवार को जिले के विभिन्न शिवमंदिरों में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर लोगों ने दिन भर का व्रत रखा तथा शिवालयों में पूजा अर्चना की।
शिवरात्रि को ले मदनपुर, सुंदरी मठ, बसैटी, बरदाहा आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे तथा बाबा का जल, फूल व बेलपत्र से अर्चन किया।
मदनुपर, सुंदरी व बसेटी में इस अवसर पर मेले व भक्ति संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। वहीं, अररिया के प्रसिद्ध अररियानाथ महादेव व बाबा खडगेश्वर नाथ महादेव के मंदिर में भी शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
नरपतगंज से जाटी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों को सुरुचिपूर्वक सजाया गया है। वहीं प्रखंड मुख्यालय कोशी कालोनी स्थित शिव मंदिर में सोमवार को सुबह होते ही महिला पुरुष शिव भक्तों का पहुंचना शुरू हो गयी। सभी शिव भक्तों ने उपवास रखकर बाबा भोले नाथ को जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। इस बार भक्तों का मानना है कि सोमवार भगवान शंकर का दिन है और इस बार शिवरात्रि भी सोमवार को ही पड़ी है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोसी कालोनी मंदिर में शिव विवाह एवं मंगलवार से 24 घंटे का अष्टयाम कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा। कोसी कालोनी शिव मंदिर की वालंटियर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष इस मंदिर में मुंडन बड़ी संख्या में हुआ है।
बसैटी से संसू के अनुसार क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा इंद्रेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया है। सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर भगवान शंकर व मैया पार्वती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में करीब पांच सौ भक्तों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया।
सिकटी से संसू के अनुसार बरदाहा बाजार के प्रसिद्ध शिवालय में सोमवार को शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने निष्ठा के साथ भगवान शिव व गौरी मैया की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भोले के भक्ति गीतों से पूरा प्रखंड गूंजता रहा।

0 comments:

Post a Comment