अररिया/पलासी : होली के दिन अररिया में हुए दो सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग जख्मी भी हैं। जख्मियों का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है। एक घटना में पलासी थाना क्षेत्र के डेंगा चौक पर एक एसएसबी वैन ने मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी, जिससे पोठिया निवासी राहुल यादव की मौत इलाज के लिए लेकर जाने के क्रम में हो गयी, जबकि गुड्डू यादव एवं मिथिलेश यादव बुरी तरह घायल हैं। दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। वहीं दूसरी दुर्घटना अररिया-रानीगंज मार्ग पर गिदरिया के निकट स्थित रेलवे गुमटी के निकट हुई, जिसमें कोचगामा निवासी एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है, जबकि दुर्घटना में शामिल एसएसबी वैन के चालक सहित दो जवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पहली घटना पलासी-जोकीहाट मार्ग पर हुई जब टेढ़ागाछ की ओर से कुछ जवानों को लेकर आ रही एसएसबी वैन ( संख्या डब्ल्यू बी 02378) ने डेंगा चौके के निकट मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों को ठोकर मार दी, जिससे मोटर साइकिल जहां क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं सवार तीनों युवक पलासी थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी राहुल कुमार यादव, गुडडू यादव एवं मिथिलेश यादव बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना के बाद आस पास के लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। तीनों को पूर्णिया ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही राहुल की मौत हो गयी। मिथिलेश एवं गुड्डू को सिलीगुड़ी में भर्ती कराया गया है, वहीं ठोकर मार कर भाग रहे एसएसबी का वैन करीब डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे एक पत्थर में ठोकर मार दी, जिससे वह भी पलटी खा गयी। गाड़ी के पलटने से चालक एवं एक अन्य जवान के भी जख्मी होने की सूचना है। बाद में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वैन के चालक एवं एक अन्य जवान को पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर, दूसरी घटना अररिया-रानीगंज मार्ग पर गिदरिया के निकट रेलवे गुमटी के पास घटी। जहां मोटर साइकिल सवार नगर थाना क्षेत्र के कोचगामा निवासी 30 वर्षीय युवक प्रकाश राम रेलवे गुमटी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जख्मी हालत में आस- पास के लोगों व परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया। परंतु पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों ही थाना क्षेत्र के पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया है।
0 comments:
Post a Comment