कुर्साकांटा: शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे प्रखंड के बखरी मंडल टोला में अचानक लगी आग से एक व्यक्ति का दो घर जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित योगेश्वर मंडल ने बताया की घर में रखे पाट धान, कपड़ा, बरतन सहित लगभग पचास हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण खाना बनाने वाले गैस सलेंडर के लिक होने से बताया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment