Monday, February 20, 2012

चौकीदारों को पांच माह से नहीं मिल रहा वेतन

पलासी (अररिया) : पलासी थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार व दफादारों को पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है जिससे उनके समझ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बाबत चौकीदार, दफादार संघ के प्रमंडलीय सचिव सह प्रखंड अध्यक्ष मायानंद मांझी, राजकुमार ततमा, लक्ष्मी मांझी आदि ने बताया कि बीते सितंबर माह से ही उन सभी का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिससे दैनिक उपभोग के सामान के अलावा बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य आदि जरूरतों के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों ने उधार देना बंद कर दिया है। उन सभी ने बताया कि बार-बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराये जाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन से वेतन भुगतान की दिशा में ठोस पहल की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment