Monday, January 17, 2011

डकैती: पांच के खिलाफ गैरजमानती वारंट

अररिया  : ढाई वर्ष पूर्व फारबिसगंज के ढोलबज्जा निवासी अधिवक्ता विपिन प्रसाद ठाकुर के घर हुई डकैती मामले में अररिया की अदालत ने पांच लोगों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। । ज्ञात हो कि अररिया के अधिवक्ता के ढोलबज्जा स्थित निवास पर 11 जनवरी 08 की रात्रि करीब 45-50 की संख्या में आये अपराधकर्मियों ने भीषण डाका डाला था। इस मामले में सीजेएम की अदालत ने 13 सितंबर 10 को योगानन्द पासवान, देवू पासवान, हरेन्द्र पासवान तथा सुभान के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट समेत प्रोसेस का आदेश पारित किया था। वहीं इसी मामले में बिजुलिया नामक आरोपी के विरुद्ध भी वारंट के साथ-साथ प्रोसेस जारी करने का आदेश दिया है।

0 comments:

Post a Comment