Monday, January 17, 2011

वैश्य युवा मंच व व्यवसायियों ने दी केसरी को श्रद्धांजलि

रानीगंज (अररिया) : वैश्य युवा मंच व व्यवसायियों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक आयोजन कर पूर्णिया विधायक राजकिशोर केसरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा विधायक के निर्मम हत्या की तीव्र भ‌र्त्सना भी की। सभा में हत्या के बाद स्व. केसरी के चरित्र-हनण कर विरोधियों द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास को निंदनीय बताया। सभा की अध्यक्षता करते वैश्य युवा मंच के उपाध्यक्ष प्रो. दयानंद राउत ने कहा कि विधायक केसरी की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र का परिणाम है। डा. श्याम सुन्दर महतो ने कहा कि विधायक का सहजता से लोगों से मिलना ही उनकी हत्या का कारण बना। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जायसवाल ने पूरे मामले का सीबीआई जांच का स्वागत किया। वैश्य युवा मंच के अध्यक्ष सुरेश जी ने कहा कि स्व.केसरी ने वैश्य समाज के उत्थान में सदा अग्रणी भूमिका निभायी। इस अवसर पर वैश्य युवा मंच के प्रखंड महा सचिव प्रो. अरुण मंडल, प्रो. अरुण महतो, अशोक महतो, निय मंडल, संतोष कुमार, गुड्डू मंडल, कृष्ण कुमार सेनानी, गोविन्द महतो, अमित कुमार, विनोद भगत आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment