Monday, February 20, 2012

हवाला कारोबार : फिर पकड़ाए तीन युवक


फारबिसगंज (अररिया) : हवाला के जरिये भारत-नेपाल के बीच धन के लेन-देन व कमीशन खोरी के खिलाफ एसएसबी और अररिया पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता पाई है। शनिवार की रात हुई संयुक्त कार्रवाई में सुभाष चौक के समीप दो नेपाली तथा एक भारतीय युवक को 32 नेपाली बैंक वीजा कार्ड, 3.3 लाख रुपये व भारतीय एटीएम सेंटरों की निकासी रसीद के साथ पकड़ लिया गया। तीनों युवक पूर्णिया के एटीएम सेंटरों से रुपये निकाल कर नेपाल जाने की फिराक में थे।
गुप्त सूचना पर लगातार की जा रही संयुक्त कार्रवाई में कुछ अन्य नेपाली युवकों को भी पकड़ा जाना था, जो बचने में सफल रहे। अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि नेपाल और भारत के बीच हवाला के जरिये राशि का बड़े पैमाने पर लेन-देन हो रहा है। इस आर्थिक अपराध को रोकने के लिए अररिया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के कमांडेंट एकेसी सिंह ने कहा कि कार्रवाई में पुलिस सहित ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। पकड़े गए युवकों में भारतीय क्षेत्र के सीमावर्ती जोगबनी के इंद्रानगर वार्ड दस निवासी जगदीश चौधरी के पुत्र सुरेश चौधरी (28), नेपाल के रानी बाजार वार्ड 19 निवासी राज किशोर चौधरी के पुत्र अनिल कुमार चौधरी (30) तथा वार्ड 17 निवासी जगदीश यादव के पुत्र दीप नारायण यादव (32) शामिल हैं।
12 घंटों के भीतर लगातार हुई दो कार्रवाई में 32 नेपाली वीजा कार्डो में नेपाल के एवरेस्ट बैंक लिमिटेड के 23 वीजा कार्ड, माछापुच्छे बैंक लिमिटेड के चार वीजा कार्ड, राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक के दो वीजा कार्ड, सिटीजन बैंक, बैंक ऑफ एशिया तथा ज्योति विकास बैंक के एक-एक वीजा कार्ड बरामद किए गए हैं। नेपाली बैंकों के द्वारा अपने विभिन्न नेपाली उपभोक्ताओं के नाम से निर्गत वीजा कार्ड (टू कंट्री वन कार्ड) के जरिये पकड़े गए युवकों द्वारा भारतीय एटीएम सेंटरों से रुपये की निकासी की गई थी।

0 comments:

Post a Comment