रेणुग्राम : सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूआ निवासी मो. मोईउद्दीन ने मारपीट के मामले को लेकर सलाउद्दीन, अलाउद्दीन, मो. हसो सहित नौ लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में पीड़ित ने बताया कि फरसा से सर पर वार कर दिया तथा पांच हजार रुपया पाकेट से ले लिया।
अजमते मुस्तफा कांफ्रेंस शुरू रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरवाही झिरूआ में दो दिवसीय अजमते मुस्तफा कांफ्रेंस शनिवार से आरंभ हुआ। आयोजक ने बताया कि इस कांफ्रेंस में मो. मुजफ्फर हुसैन, मो. गुलाम सादरी साहेब चतुर्वेदी, मो. दिलबर शाही साहेब आदि धार्मिक विद्वान भाग ले रहे है।
0 comments:
Post a Comment