Monday, February 20, 2012

रजत जयंती वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य पर शनिवार अपराह्न भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय द्वय के भैया बहनों ने किया। विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने मंगल दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह, लोक शिक्षा समिति के सतीश चन्द्र मिश्र, हरिश्चन्द्र राय, महेश प्र. सिंह आदि मंचासीन थे।
नृत्य के माध्यम से देवी सरस्वती की वंदना के उपरांत मुख्य अतिथि समेत सभागत अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा परंपरागत ढंग से किया गया। फिर विद्यालय द्वय के भैया बहनों द्वारा एक के बाद एक नृत्य, गीत, एकांकी और कव्वाली की शानदार प्रस्तुति की गई कि हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो उठे। खासकर नन्हें मुन्ने भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत सर ऐ हिमालय का क्षेत्र है, वर्तमान सीस्टम पर प्रहार करती मैथिली गीत चेत कय चलू भाय.., मुझे लागल खेतवा में गेहूं के बलिया.., एकांकी यमराज का निमंत्रण, रासी का मूल्य आदि को प्रबुद्ध दर्शक मंडली ने खुब सराहा।
इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के मंत्री सीताराम जायसवाल ने लोक शिक्षा समिति के निर्देश में श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रगति एवं उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि स्थापना का रजत जयंती वर्ष उल्लास पूर्वक मन रहा है। वहीं अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. जायसवाल ने विद्यालय के प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि शून्य से आरंभ कर यह संस्थान आज इस मुकाम पर है। जबकि सेनानायक ने भी विद्यालय द्वय द्वारा प्रदत्त भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा पद्धति एवं अनुशासन की प्रशंसा की।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार केशरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत वंदे मातरम गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हुआ।
इस अवसर पर एसडीपीओ विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक सच्चदानंद चौधरी, पूर्व विद्यालय लक्ष्मी नारायण मेहता, मुख्य पार्षद वीणा देवी, डॉ. एनएल दास, कर्नल अजित दत्त, नकुल कुमार शर्मा, अमरनाथ प्रसाद, रेणु वर्मा, टूनटून सिंह, तमाल सेन, मनचन केसरी, अनिल सिंह, प्रकाश चौधरी, भाष्कर जैन, संतोष गोयल, निगम सिंह, कमलेश्वरी यादव, उपेन्द्र राउत, गोपाल गोयल, गुंजन कुमार, राम कुमार भगत आदि समेत काफी बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, अभिभवक वृन्द एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जबकि विद्यालय द्वय के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी और भोला प्रसाद सहित आर्यगण सुचारू संचालन में सक्रिय भूमिका अदा करते देखे गए।

0 comments:

Post a Comment