अररिया, : चातर के मटियारी में महिला मजदूरों के साथ दुष्कर्म और आर्थिक शोषण की घटना पर हिन्द खेत मजदूर यूनियन के कई सदस्यों की लगातार निगरानी चल रही थी। सदस्यों के पास जब पीड़िता ने आप बीती सुनायी तो उन्होंने इस घटना की जानकारी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शिवदीप लांडे ने बिना समय गंवाए भट्ठा पर छापामार कर 17 मजदूरों को मुक्त कराया। एसपी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर युनियन के सदस्यों ने प्रसन्नता जतायी है। सदस्यों ने इसके लिए एसपी के प्रति आभार जताया है।
0 comments:
Post a Comment