Monday, January 17, 2011

भागवत कथा: मंत्रोच्चार के बीच हुआ भूमि पूजन


अररिया : आगामी एक फरवरी से नौ फरवरी तक होने वाली भागवत कथा के आयोजन को लेकर रविवार शिवपुरी मोहल्ला स्थित कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह भागवत पताका भी स्थापित की गयी। भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरूआत रुद्राष्टाध्यायी मंत्रोच्चार के साथ हुई। करीब दो घंटे तक मंत्रोच्चार के बाद ब्रह्माज्ञानी पंडित के द्वारा पूजा अर्चना करायी गयी। मौके पर उपस्थित संस्थान के बिहार झारखंड प्रभारी यादवेन्द्रानन्द स्वामी ने बताया कि किसी धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व भूमि पूजन का आयोजन आदि काल से चला आ रहा है। इस पूजन से कार्यक्रम की सफलता के साथ-साथ पवित्रता भी रहती है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, राजू भाटिया, शांति लाल जैन पूर्व नगर अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, दिल्ली से आये अरुण शर्मा जी, विरेन्द्र मिश्र, प्रभु नारायण साह, आलोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment