Monday, January 17, 2011
बैठक में कमेटी का गठन
अररिया : अररिया बस स्टैंड स्थित नहर किनारे बसे भंगी समुदाय के लोगों ने रविवार को एक बैठक आयोजित कर अपनी विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये कमेटी का गठन किया। इस अवसर पर सदस्यों ने भंगी समाज की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। कमेटी में अध्यक्ष पद पर सुशील मेहतर ,उपाध्यक्ष उमेश मेहतर, कोषाध्यक्ष चंदन मेहतर, सचिव नारायण मेहतर, उप सचिव राजू मेहतर को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। इस कमिटी में फिलहाल दो सदस्य भी चयनित किये गये। जिनमें वनारसी मल्लिक एवं छोटू मेहतर शामिल है। कमेटी के विशिष्ट सलाहकार के रूप में पूर्व वार्ड आयुक्त अरुण साह एवं बाबा बासुदेव जी महाराज चयन किये गये हैI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment