Monday, January 17, 2011

केसरी हत्याकांड: राजनीतिक लाभ का प्रयास निदंनीय

रानीगंज (अररिया) : विधायक राजकिशोर केसरी हत्या कांड में पुलिस अनुसंधान पर दबाव बनाकर विरोधी तत्व राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं जो सर्वथा निदंनीय है, राजकिशोर केसरी की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र का परिणाम है। उक्त प्रतिक्रिया रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह एवं उपाध्यक्ष शिवजी साह ने रविवार को कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कहा।
सरकार द्वारा पूरे मामले कीे सीबीआई जांच कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नेता द्वय ने बताया कि इसे सच्चाई पर से पर्दा उठेगा। उन्होंने कहा कि हत्या के जुर्म में सलाखों के पीछे बंद रूपम पाठक की छवि से पूर्णिया के जन-जन वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी तत्व श्री केसरी के लोकप्रियता एवं मिल रहे लगातार जनसमर्थन से बौखला गये थे और रूपम को मोहरा बनाकर हत्या जैसे जघन्य कुकृत्य को अंजाम दिया गया। इन सबों ने मांग की है कि इन बातों की भी जांच होनी चाहिए कि रूपम पाठक पूर्व से किस स्वभाव की महिला थी।

0 comments:

Post a Comment