Sunday, January 16, 2011

कोल्ड डायरिया के प्रकोप में वृद्धि

कुसियारगांव (अररिया) : कोल्ड डायरिया के कारण अस्पताल में रोजाना दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल रहते है। शनिवार को भी अररिया के 6 वर्षीय छोटी कुमारी कोशकीपुर के बीबी नेहा डेढ़ साल, एक वर्षीय रिंकू कुमार हड़िया वाड़ा, दो वर्षीय नसीम अररिया, 5 वर्षीय शाहजादी अररिया आदि शामिल है। चिकित्सक के मुताबिक तीन की स्थिति नाजुक है। वहीं परिजनों ने बताया कि अधिकांश दवा, सलाइन बाहर से लाना पड़ता है। उल्टी की दवा भी अस्पताल में नही है। वहीं चिकित्सक डा. कुमार आनंद ने बताया की दवा पर्याप्त मात्रा में है।

0 comments:

Post a Comment