Sunday, January 16, 2011

डीएम ने बच्चों को किया वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित

रानीगंज (अररिया) : जिला स्थापना दिवस के मौके पर अररिया जिला पदा. एम सरवण ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को वृक्षारोपण का प्रोत्साहन दिया। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं द्वारा किये गये वृक्षारोपण को तात जी समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह दी। डीएम अररिया में अपने सामने कराये गये वृक्षारोपण की देखभाल उस छात्रा को सौंपा जिसके द्वारा वो वृक्ष लगाया गया है तथा उसका नामाकरण भी छात्रा के नाम के अनुरूप रख दिया। कालावती कन्या मध्य वि. के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार को विद्यालय के सफल संचालन के लिए शाबासी दी। मध्य वि. थाना में उन्होंने तीन कमरे के विद्यालय भवन की भी आधारशिला रखी। मौके पर उपस्थित जिला पार्षद प्रिंस भिक्टर को वृक्षारोपण तथा विद्यालय के सफल संचालन का दायित्व भी डी एम ने दिया। कस्तुरबा कन्या वि. की अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रधानाचार्य को दिया।
डीएम ने रानीगंज रेफरल अस्पताल का निरीक्षण कर वहां रोगियों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिया। उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर बैठना हमारा फर्ज नहीं। पोजिटिव सोच से कार्य करने से किसी भी समस्या का निदान निकाला जा सकता है। शुक्रवार को जिला पदा. द्वारा रानीगंज के विभिन्न विभागों एवं कार्यक्रमों का अवलोकन लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

0 comments:

Post a Comment