Sunday, January 16, 2011

व्यवसायी को अपराधियों ने चाकू मारी

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक के समीप स्थित किराना दुकान से लौट रहे व्यापारी संजय अग्रवाल व उनके भाई पर रहिका टोला के पास घात लगाये अपराधियों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया तथा लूटने का प्रयास किया। दोनों व्यापारियों ने हिम्मत का परिचय देते हुए अपराधियों का सामना किया। हो हंगामा होने पर व्यापारी के परिजन व स्थानीय लोग वहां आ गये तथा दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम खुर्शीद बताया गया है। जबकि दूसरा के नाम का पता नही चल पाया है। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार, थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये और अपराधियों को कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसायी संजय अग्रवाल व अंजनी अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। गेट के सामने दक्षिण गली में घुसते ही व्यवसायी को दो अपराधियों ने उनको रोक कर लूटने का प्रयास किया। व्यवसायी के विरोध को देखते ही अपराधियों ने चाकू से वार कर दिया। इसी बीच पहुंचे उनके भाई पर भी बदमाश ने चाकू चला दिया। तब तक कई अन्य लोग वहां पहुंच गये और दोनों अपराधियों को खदेड़ कर दबोचा। घटना की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने पीड़ित के घर जाकर घटना की जानकारी ली।

0 comments:

Post a Comment