Sunday, January 16, 2011

द्विजदेनी के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

फारबिसगंज(अररिया) : स्वतंत्रता सेनानी सह आशु कवि पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी की 126वीं जयंती शनिवार को स्थानीय स्टेशन चौक पर मनायी गयी। बिहार प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार द्वारा आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। लोगों ने स्टेशन परिसर के सामने स्थित द्विजदेनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद संगठन के सदस्यों ने पंडित द्विजदेनी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जबकि स्वतंत्रता सेनानी के व्यक्ति, कृतित्व एवं आजादी की लड़ाई में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला सचिव सत्यानंद साह, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिंह, गुरू प्रसाद दास, दीनानाथ ठाकुर, योगेन्द्र गुप्ता, रोहित राज, उमेश गुप्ता, कर्नल अजीत दत्ता, अभाविप के प्रवीण कुमार, डा. एनएल दास सहित कई लोगों ने द्विजदेनी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

0 comments:

Post a Comment