Sunday, July 3, 2011

शादी की नियत से स्कूली छात्रा का अपहरण


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत केसर्रा पंचायत के साहपुर गांव की एक छात्रा का अपहरण शादी की नियत से स्कूल जाने के क्रम में गुरुवार की सुबह बैरगाछी भट्ठा चौक के निकट से कर लिया गया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब उक्त छात्रा विद्यालय से घर नही लौटी। लड़की के चाचा दिलीप पासवान ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर गिरदा पंचायत के दर्शना निवासी पंचम साह के पुत्र चुन्ना एवं साहपुर गांव की दो महिलाओं सहित तीन लोगों को आरोपी बनाया है। जोकीहाट अनि फिरोज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की छानबीन की बात कही है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की सुबह मुन्नी (काल्पनिक नाम) जब मध्य विद्यालय जहानपुर पढ़ने जा रही थी तो पूर्व से घात लगाकर भट्ठा चौक के निकट चुन्ना एवं उनके साथियों ने जबर्दस्ती शादी की नियत से उसे लेकर भाग गये। अपहृता के परिजनों का कहना है कि गांव की दो महिलाएं भी अपहरण में शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment