Sunday, July 3, 2011

योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों को आना होगा आगे: सांसद


कुर्साकांटा (अररिया) : सरकार पंचायत स्तर पर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लेकिन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना पड़ेगा। उक्त बातें अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार की संध्या नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को दलगत भावना से उपर उठकर सरकार का सपना साकार करने का आह्वान किया। वहीं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे। मौके पर बीडीओ रोजी कुमारी, जिप उपाध्यक्ष भाई उस्मान, उप प्रमुख अख्तरी बेगम, मो. मतलू फौजी अनवार, रामराज शाह, मो. जाबर, मो. कमाल, मो. सलाम, मो. मुख्तार, मनोज झा, गुलाब सिंह, संजय सिंह, धिरेन्द्र सिंह, अमर कुमार, वीरेन्द्र दास सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment