Sunday, January 16, 2011
अररिया कालेज में 12वीं का सेटअप टेस्ट 20 से
अररिया : अररिया कालेज में इंटर (बारहवीं कक्षा) की सेटअप टेस्ट परीक्षा आगामी 20 जनवरी से होगी। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अबू मतीन ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि 20 तारीख को प्रथम पाली में फीजिक्स व राजनीति शास्त्र, द्वितीय पाली में इतिहास व माइक्रो इकोनामिक्स, 21 को पहली पाली में केमेस्ट्री व मनोविज्ञान, द्वितीय पाली में समाजशास्त्र, 22 को पहली पाली में गणित व एकाउंट एफएसी, द्वितीय पाली में दर्शन शास्त्र व बायलोजी, 24 को पहली पाली में भूगोल व बीएसटी तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र व इपीएस तथा 25 जनवरी के पहली पाली में साइंस व कामर्स का लिटरेचर तथा दूसरी में कला के लिटरेचर विषय की परीक्षा ली जायेगी। छात्रों को अपने साथ परिचय पत्र या नामांकन रसीद भी लाने की हिदायत दी गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment