Sunday, January 16, 2011

अररिया कालेज में 12वीं का सेटअप टेस्ट 20 से

अररिया : अररिया कालेज में इंटर (बारहवीं कक्षा) की सेटअप टेस्ट परीक्षा आगामी 20 जनवरी से होगी। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अबू मतीन ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि 20 तारीख को प्रथम पाली में फीजिक्स व राजनीति शास्त्र, द्वितीय पाली में इतिहास व माइक्रो इकोनामिक्स, 21 को पहली पाली में केमेस्ट्री व मनोविज्ञान, द्वितीय पाली में समाजशास्त्र, 22 को पहली पाली में गणित व एकाउंट एफएसी, द्वितीय पाली में दर्शन शास्त्र व बायलोजी, 24 को पहली पाली में भूगोल व बीएसटी तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र व इपीएस तथा 25 जनवरी के पहली पाली में साइंस व कामर्स का लिटरेचर तथा दूसरी में कला के लिटरेचर विषय की परीक्षा ली जायेगी। छात्रों को अपने साथ परिचय पत्र या नामांकन रसीद भी लाने की हिदायत दी गयी है।

0 comments:

Post a Comment