अररिया, : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा जिला बार ऐसोसिएशन के भवन के नवनिर्माण में सांसद कोष से बारह लाख रुपये आवंटित किये गये है, जिससे अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
वरीय अधिवक्ता विनय ठाकुर, देवू सेन, एलएन यादव, कृष्णामोहन सिंह, नरेन्द्र झा, अशोक मिश्रा, अशोक वर्मा, वीणा झा, योगेश यादव, हंसराज प्रसाद आदि ने हर्ष व्यक्त करते सांसद श्री सिंह को साधुवाद दिया है।
0 comments:
Post a Comment