Sunday, January 16, 2011
स्वास्थ्य सेवा से दलालों को खदेड़ें: डीएम
रानीगंज (अररिया) : रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में दलालों को आड़े न आने दें। उन्हें खदेड़ बाहर करें। उक्त बातें डीएम एम सरवणन ने जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों के बीच कही। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं को लेकर बैठ जाना ठीक नहीं। जिलाधिकारी इस मौके पर प्रखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा संबंधी जानकारी लेने पहुंचे थे। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी का कलावती कन्या मध्य विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। छात्राओं के वंदन गान के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी डीएम ने हिस्सा लिया। आंवला, अमरुद एवं आम जैसे फलदार वृक्ष छात्राओं द्वारा लगाये गये। डीएम ने स्कूल प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार को विद्यालय के सफल संचालन के लिए पीठ थपथपायी। थाना मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण के बाद डीएम ने वहां तीन कमरे के विद्यालय भवन की भी आधारशिला भी रखी। मौके पर उपस्थित जिला पार्षद प्रिंस विक्टर को उन्होंने विद्यालय कार्य की देख रेख करने का दायित्व सौंपा। कस्तूरबा आवास विद्यालय में भी वहां छात्राओं के रहन सहन एवं अध्यापन कार्यो का अवलोकन किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment