Sunday, January 16, 2011

डायन प्रताड़ना के आरोप में नौ पर प्राथमिकी

अररिया : डायन होने की आशंका में ठेकपुरा गांव की एक महिला को अपहरण कर लिया गया। दो महीने पूर्व हुई इस घटना का खुलासा होने के बाद बीते दिन रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी थाना कांड संख्या 09/11 में अपहृता सूरती देवी के पति दीप नारायण राय ने कहा है कि पड़ोसी के कई लोग बीमार रहने के कारण सूचक की पत्‍‌नी सूरती देवी को डायन होने की आशंका जतायी। तथा कहने लगे की जादू टोना के तहत अपनी कारनामे किया करती है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही परमानंद राय, बबू राय, फूलचंद राम, जगराम राय, शिवानंद राय तथा उसकी पत्‍‌नी समेत कैलू राय की पत्‍‌नी को नामजद किया गया है।

0 comments:

Post a Comment