Sunday, January 16, 2011
बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 95 हजार
बसैटी(अररिया) : बौंसी थाना क्षेत्र के लालपुर कठवा सड़क पर दो मोटर साइकिल पर चार अपराधियों ने दो मवेशी व्यापारियों से 95 हजार पिस्तौल के बल पर लूटने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में व्यापारी मो. अलीमुद्दीन (गोपालपुर निवासी) ने बौंसी थाना में अपना बयान दर्ज कराया है। व्यापारी ने बताया कि वह चंद्रदेई हटिया से गुरुवार की देर शाम मवेशी बेचकर भतीजे मो. गफ्फार के साथ साइकिल से लौट रहे थे। लालपुर कठवा सड़क पर कुचहा धार के पहले एक मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से धक्का दिया। उनके गिरते ही दूसरी मोटर साइकिल से आये व पहले वाले बदमाशों ने पिस्टल के नोक पर रूपया छीनकर उनके साथ मारपीट की। उसके बाद चारों अपराधी पश्चिम दिशा की ओर भाग गये। इधर सूचना मिलने पर डीएसपी बदरे आलम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment