Sunday, January 16, 2011

जिला स्थापना दिवस: सिकटी में लगा विकास शिविर

सिकटी(अररिया) : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सिकटी में विशेष विकास शिविर एवं सांस्कृतिक मेला गत शुक्रवार को किया गया। जिसमें किसानों को अनुदानित मूल्य पर लघु कृषि उपकरण, कीट नाशक रसायनिक खाद उपलब्ध कराया गया। शिविर में उपस्थित स्थानीय भाजपा विधायक आनंदी प्र. यादव के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार की उपस्थिति में महादलितों को बासगीत का पर्चा, क्रय भूमि निबंधन दस्तावेज, बंदोवस्ती परवाना, इंदिरा आवास पासबुक, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का बांड एवं कन्या विवाह योजना का चेक वितरण किया गया। अंचल कार्यालय द्वारा 21 महादलित परिवारों को बासगीत पर्चा, 21 परिवारों को भूमि निबंधन दस्तावेज, एक बंदोबस्ती परवाना सहित 586 भूमि नामांतरण का कार्य किया गया।
प्रखंड कार्यालय की ओर इंदिरा आवास योजना के 35 पासबुक, कन्या विवाह योजना के 12 चेक तथा उत्क्रमित मवि सैदाबाद के 400 महादलित बच्चों को 500 रूपये की दर से राशि वितरण किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से मवि मसुन्डा एवं ठेंगापुर के छात्राओं को पोशाक योजना के तहत 700 रूपये नकद वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदा. अनिल कुमार के संयोजन में करीब 500 किसानों को अनुदानित कृषि उपकरण, कीटनाशक, रसायनिक खाद वितरण किया गया। विकास शिविर में डीआरडीए निदेश जफर रकीब, डीपीओ चंद्र प्रकाश सिंह, बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा, सीओ श्रीराम सिंह, मनरेगा पीओ संजीव कुमार मिश्र, सीएमओ डा. जमील अहमद, बीईओ धनंजय सिंह, एमओ बजरंगी चौधरी, डीसीओ विरेन्द्र कुमार, प्रखंड भाजपाध्यक्ष रामकुमार झा उर्फ मुन्ना, संतीश पंजियार, मुखिया नारायण सिंह, शब्बीर आलम, परवेज आलम, मुखिया प्रतिनिधि बब्बन झा, खुर्शीद आलम, मो. युसुफ, महेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment